नई दिल्ली, 23 सितम्बर। राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) की ओर से आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ मिलकर देश के करीब 14 राज्यों में छापेमारी और पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 106 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पीएफआई कार्यकर्ता भड़क उठे हैं और उन्होंने केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु सहित कुछ दक्षिणी राज्यों में शुक्रवार को आहूत राज्यवापी बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन किया और वाहनों को अपना निशाना बनाया। प्रदर्शन के दौरान 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप – कार्यालय पर फेंका गया पेट्रोल बम
एनआईए व ईडी की छापेमारी के बाद पीएफआई कार्यकर्ताओं ने केरल में वाहनों में तोड़फोड़ की और तमिलनाडु के कोयंबटूर में हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान कोयंबटूर स्थित भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया गया। दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि
50 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ता हिरासत में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के हुबली में पीएफआई के खिलाफ जारी छापेमारी के विरोध में हुबली में 50 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। डकप्पा सर्कल में एकत्र हुए कार्यकर्ता सड़क अवरुद्ध करने की कोशिश करते हुए एनआईए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। पीएफआई कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक रोडवेज की बसों को भी अपना निशाना बनाते हुए जमकर पत्थरबाजी की।