नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। देश में कोविड-19 महामारी के कम होते दायरे के बीच मंगलवार को लगातार तीसरे दिन 15 हजार से कम 13,451 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जबकि 14,021 रोगी स्वस्थ घोषित किए गए। हालांकि केरल के बैकलॉग आंकड़ों को जोड़कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों में 24 घंटे के भीतर कुल 585 मौतें दर्ज की गईं।
मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.22 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। इसी प्रकार दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।
टीकाकरण का आंकड़ा 284 दिनों में 103 करोड़ के पार
इस बीच देशव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 284 दिनों में अब तक 103.53 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इनमें मंगलवार को लगभग 56 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार 26 अक्टूबर तक 60.32 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 26 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 13,451
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 14,021
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 585 (इनमें केरल का बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,42,15,653
अब तक कुल स्वस्थ : 3,35,97,339
रिकवरी दर : 98.19%
अब तक कुल मौतें : 4,55,653
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 1,62,661 (दैनिक गिरावट 1,155)
सक्रियता दर : 0.48%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 55,89,124
284 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,03,53,25,577
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 13,05,962
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 60,32,07,505.