Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : सक्रिय मामलों की संख्या 255 दिनों में सबसे कम, 11 हजार नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 6 नवंबर। यूरोप और मध्य एशिया के देशों में कोविड-19 महामारी जहां एक बार फिर तबाही मचाने की तैयारी कर रही है वहीं भारत में अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं है और नए संक्रमितों की संख्या लगातार नौ दिनों से 15 हजार से कम दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही देश में इलाजरत मरीजों की संख्या भी डेढ़ लाख से नीचे जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को जारी नवीनतम बुलेटिन में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 10,929 नए मामले सामने आए तो 12,509 रोगी स्वस्थ हुए जबकि दिनभर में 124 लोगों की मौत हुई। लेकिन केरल में पूर्व की तिथियों में हुई 268 मौतों का बैकलॉग जोड़कर पांच नवंबर को मृतकों की कुल संख्या 392 दर्शाई गई।

देश में 1,46,950 कोरोना मरीज इलाजरत

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में शुक्रवार तक 1,46,950 कोरोना मरीज थे, जिनका देश के भिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। एक्टिव केस की यह संख्या पिछले 255 दिनों में सबसे कम है।

देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.23 प्रतिशत है जबकि सक्रियता दर 0.43 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.35 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। इसी प्रकार साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.27 प्रतिशत है, जो पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

टीकाकरण का आंकड़ा 107.92 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 294 दिनों में अब तक 107.92 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। दूसरी तरफ पांच नवंबर तक कुल 61.39 करोड़ लोगों के कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 5 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 10,929

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 12,509

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 392 (इनमें केरल का 268 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,43,44,683

अब तक कुल स्वस्थ : 3,37,37,468

रिकवरी दर : 98.23%

अब तक कुल मौतें : 4,60,265

मृत्यु दर : 1.34%

इलाजरत मरीज : 1,46,950 (दैनिक गिरावट 1,972)        

सक्रियता दर : 0.43%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 20,75,942 

294 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,07,92,19,546

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 8,10,783

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 61,38,28,397.