नई दिल्ली, 10 जून। कोरोना की एक बार फिर बढ़ रही रफ्तार के बीच देश में लगातार दूसरे दिन सात हजार से ज्यादा 7,584 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके सापेक्ष 3,791 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि केरल के 17 बैकलॉग सहित दिनभर में 24 मरीजों की मौत दर्शाई गई। इसके साथ ही गुरुवार तक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हजार के
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार तीसरे दिन कोरोना मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिली है। मंगलवार, सात जून को 5,233 नए केस थे जबकि बुधवार, आठ जून को 7240 मामले सामने आए थे। उसके मुकाबले गुरुवार को 344 अधिक नए संक्रमित मिले जबकि 24 घंटे के अंदर सक्रिय मामलों में 3,769 की वृद्धि दर्ज की गई।
महाराष्ट्र में चार माह बाद एक दिन में सर्वाधिक केस
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र से गुरुवार को कोविड-19 के 2,813 नए केस मिले। यह पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य में एक्टिस केस बढ़कर 11,571 हो गए हैं।
कुल नए संक्रमितों से 85 फीसदी 5 राज्यों में
महाराष्ट्र के बाद केरल में 2,193, दिल्ली में 622, कर्नाटक में 471 और हरियाणा में 348 नए केस मिले है। देश में मिले कुल नए संक्रमितों से 85 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में हैं। इसमें भी अकेले महाराष्ट्र से 37.09 फीसदी केस हैं। भारत में मौजूदा रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है और सक्रियता दर 0.08 फीसदी है।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 194.76 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
👥12-14 आयु वर्ग में 3.49 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई
👥भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 36,267 हैं
👥पिछले 24 घंटों में 7,584 नए मामले सामने आए
🔗https://t.co/a5ngEth1A3#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/5i4LIets9d
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 10, 2022
टीकाकरण अभियान के तहत 510 दिनों में 194.76 करोड़ डोज
इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 510 दिनों में कोविड टीके की 194 करोड़ से ज्यादा कुल 1,94,76,42,992 डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15,31,510 डोज दी गई। वहीं आईसीएमआर के अनुसार गुरुवार को 3,35,050 लोगों के सैंपल की जांच की गई।