Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 40 हजार के पार, 24 घंटे में 7830 नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार के पार जा पहुंची है। इस क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान देश में सात हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे के भीतर 7830 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40215 हो गई है।

देश में मौजूदा संक्रमण दर 3.65 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर देश में अभी 3.65 प्रतिशत है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.83% है। इससे पहले कल 5676 केस सामने आए थे। देश में 223 दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए हैं। इससे पहले एक सितम्बर, 2022 को कोरोना के 7,946 केस सामने आए थे।

24 घंटे के दौरान कोरोना से 16 लोगों की मौत

कोरोना के कारण देश में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 5,31,016 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 16 और लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। इसमें दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो और गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत शामिल है। वहीं, केरल द्वारा वायरस से संबंधित मौत की संख्या में सुधार कर पांच और नाम जोड़े गए हैं।

दिल्ली, गुजरात और हरियाणा सहित 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में म्यूटेड ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट (XBB1.16.1) के 234 मामले पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से रिकवरी या ठीक होने की दर देश में अभी 98.72 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविडरोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Exit mobile version