Site icon Revoi.in

जहरीली शराब मामले में नीतीश पर हो कार्रवाई : संजय जायसवाल

Social Share

नई दिल्ली 15 दिसंबर। बिहार में जहरीली शराब के कारण होने वाली मौतों का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में गूंजा और इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संजय जायसवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया और कहा कि बिहार में पूरी तरह से शराब बंदी है, लेकिन राज्य में जहरीली शराब का घर-घर वितरण हो रहा है। इससे साफ है कि वहां की सरकार शराब बेचने वालों को संरक्षण दे रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब का सेवन करने के कारण लाेगों के मरने की 15 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बिहार सरकार इस बारे में कुछ भी करने को तैयार नहीं है।

मुख्यमंत्री जिस तरह का व्यवहार विधानसभा में करते हैं उससे साबित हो गया है कि वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं। बिहार में इन घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।