बर्मिंघम, 7 अगस्त। भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और जी. साथियान ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता। हालांकि श्रीजा अकुला महिला एकल में कांस्य पदक से चूक गईं।
इन खेलों की टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस स्पर्धाओं में यह भारत का यह चौथा पदक था। कमल, साथियान व हरमीत देसाई की पुरुष टीम पहले ही स्वर्ण पदक जीत चुकी है। शनिवार की रात भाविना हसमुखभाई पटेल ने पैरा टेटे में स्वर्ण पदक जीता था जबकि सोनल बेन पटेल ने इसी वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था।
इंग्लिश जोड़ी से पांच गेमों के संघर्ष में हारे शरत व साथियान
शरत कमल और साथियान को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड ने बेहद रोमांचक व संघर्षपूर्ण फाइनल में 3-2 (8-11, 11-8, 11-3, 7-11, 11-4) से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए प़हला गेम जीत लिया, लेकिन मेजबान जोड़ी ने वापसी करते हुए अगले दो दो गेम जीत लिए। कमल व साथियान ने चौथा गेम जीतकर स्कोर फिर 2-2 किया, लेकिन अतिम गेम में वे तनिक बी संघर्ष नहीं कर सके।
श्रीजा अकुला महिला एकल कांस्य पदक प्लेऑफ में परास्त
इससे पहले श्रीजा अकुला को महिला एकल कांस्य पदक प्लेऑफ में आस्ट्रेलिया की यांग्जी लियू के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की श्रीजा डेढ़ घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में वापसी करने के बावजूद 11-3, 6-11, 2-11,11-7,13-15 11-9, 7-11 से हार गयीं।
शरत कमल आज ही पुरुष एकल सेमीफाइनल में ड्रिंकहाल से और साथियान पिचफोर्ड से खेलेंगे। शरत कमल और श्रीजा की जोड़ी मिश्रित युगल फाइनल में मलेशिया के जीवन चुंग और कारेन लाइने से खेलेगी।