शाहगंज (सोनभद्र), 9 जुलाई। मध्य प्रदेश का सीधी पेशाब कांड अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दलित युवक को पीटने और चप्पल चटवाने वाली घटना ने तूल पकड़ लिया है और इसे भी राजनीतिक रंग दिया जाने लगा है।
हालांकि मामला तूल पकड़ते देख आरोपित तेजबली सिंह पटेल के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तेजबली बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में संविदा पर कार्यरत था। बिजली विभाग ने उसे नौकरी से भी निकाल दिया है।
पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूसूचित जाति का युवक राजेंद्र ग्राम बहुआर, थाना राबर्टसगंज का निवासी। पीड़ित ने बताया कि वह गत छह जुलाई को वह अपने मामा नन्दू, निवासी बालडीह थाना शाहगंज के घर आया हुआ था।
राजेंद्र ने बताया, ‘मामा के घर की बिजली खराब थी तो मै शाम चार बजे फाल्ट देख रहा था। इसी बीच शाहगंज पावर हाउस पर नियुक्त संविदा कर्मचारी तेजबली सिंह आए और मुझे गाली देने के साथ मारने-पीटने लगे और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मुझे अपना पैर की चप्पल चटवाई। इतना ही नहीं, जान से मारने कि धमकी भी दी।’
फिलहाल में इस मामले ने भी सीधी कांड की तरह राजनीतिक रंग ले लिया है। शाहगंज के बालडीह गांव में सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित के घर पहुंचा। डीआईजी आरपी सिंह भी पीड़ित लाइनमैन के घर पहुंचे है। बालडीह गांव में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तैनात है।
उप्र के सोनभद्र में, मप्र के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है।देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं। pic.twitter.com/0ZIpxO3XFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘सोनभद्र में जो घटना घटी है वो मप्र के सीधी से कम नहीं है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोजर क्यों पंक्चर हो जाता है। देखते हैं इस पीड़ित की चरण वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का इतिहास रच रहे हैं।’
‘आप‘ सांसद संजय सिंह ने भी बोला हमला
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी यूपी सरकार और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ये यूपी का सोनभद्र है। एक दलित युवक को एक हैवान चप्पल चटवा रहा है। तुम्हारे राज में दलितों को इंसान नहीं माना जाता, तुम समान नागरिक संहिता की बात कैसे करते हो भाजपाईयों।’