Site icon hindi.revoi.in

आईक्यू एयर की रिपोर्ट : दुनिया की दूसरी सबसे प्रदूषित राजधानी है नई दिल्ली, चौथा सबसे खराब हवा वाला शहर

Social Share

नई दिल्ली, 15 मार्च। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में दूसरे नंबर पर है जबकि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के मामल में भी दिल्ली चौथे नंबर पर है। आईक्यू एयर की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

चाड की राजधानी अन जामेना सर्वाधिक प्रदूषित

रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों की लिस्ट में पहले पायदान पर अफ्रीकी देश की चाड की राजधानी अन जामेना रहा जबकि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के मामले में पाकिस्तान का शहर लाहौर पहले नंबर पर रहा। सबसे प्रदूषित शहरों के मामले में राजस्थान का भिवाड़ी तीसरे नंबर पर रहा।

जारी रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली को औसत PM2. 89.1 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर की सांद्रता के साथ दुनिया की दूसरी सबसे अधिक क्षेत्रीय प्रदूषित राजधानी का दर्जा दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस क्षेत्र में पराली जलाना भी एक महत्वपूर्ण चुनौती है, लेकिन यह दिल्ली के साथ उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है।

बाकी दिल्ली की तुलना में नई दिल्ली थोड़ी साफ

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉयचौधरी  ने कहा, ‘पहली बार हमने दो अलग-अलग भौगोलिक इकाइयों – दिल्ली और नई दिल्ली पर विचार किया है। नई दिल्ली बाकी दिल्ली की तुलना में थोड़ी साफ है। लेकिन कुल मिलाकर, दिल्ली के लिए अन्य आकलनों में देखी गई गिरावट के रुझान के अनुरूप ही यह निष्कर्ष निकला है। प्रदूषण स्तर अब भी बहुत अधिक है और अच्छी हवा के बेंचमार्क को पूरा करने के लिए आक्रामक और समयबद्ध बहु-क्षेत्रीय काररवाई की आवश्यकता है।’

सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की राजस्थान का भिवाड़ी तीसरे स्थान पर

आईक्यू एयर-2022 द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पाकिस्तान का लाहौर पहले नंबर है जबकि चीन का होटन शहर दूसरे नंबर पर है। इस सूची के शीर्ष पांच में भारत के दो शहर शामिल हैं। इस सूची में दिल्ली के अलावा राजस्थान के भिवाड़ी का नाम भी शामिल है। दिलचस्प यह है कि भिवाड़ी को दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है।

Exit mobile version