Site icon Revoi.in

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा : अनियंत्रित स्लीपर बस पलटी, महिला की मौत, 40 यात्री घायल

Social Share

कन्नौज, 6 सितम्बर। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को तड़के हादसा हो गया, जब गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 40 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंचीं कई एंबुलेंस से घायलों को मिनी पीजीआई सैफई समेत समेत अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदंबा ट्रैवल्स की बस लगभग 60 सवारियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। तड़के चार बजे सकरावा क्षेत्र के सिकंदरपुर के सामने बस चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर को तोड़ते हुए कई पलटा खाकर नीचे गिर गई। हादसे में देवरिया जिले के गांव कूडर पोस्ट बैदा निवासी प्रियंका भारती (26) पुत्री रामदयाल की मिनी पीजीआई सैफई में मौत हो गई।

भोर पहर हादसे से सो रही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घायलों की संख्या लगभग 40 बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी नामवर सिंह एवं सौरिख, सकरावा, थाने की पुलिस समेत सौरिख, छिबरामऊ, हसेरन, तालग्राम, एवं कई अस्पतालों की एंबुलेंस बचाव कार्य में जुट गईं और घायलों को बस के शीशे तोड़कर निकाला गया।

घायलों को मिनी पीजीआई सैफई, सौरिख सीएचसी एवं मेडिकल कालेज तिर्वा में भेजा गया। सौरिख सीएचसी में 25 लोगों को भेजा गया। नौ को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया।