Site icon hindi.revoi.in

ACC अध्यक्ष नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के लिए भारत के सामने रखी शर्त – ‘मेरे ही हाथों लेनी होगी ट्रॉफी’

Social Share

नई दिल्ली, 30 सितम्बर। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष व पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा चैम्पिन भारत को विजेता ट्रॉफी लौटाने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रख दी है कि टीम इंडिया को एक समारोह में उनके ही हाथों यह ट्रॉफी लेनी होगी। क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

टीम इंडिया ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से कर दिया था इनकार

दरअसल, रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भी अध्यक्ष हैं, ट्रॉफी अपने साथ ही लेकर चले गए थे और तब से वह सुर्खियों में हैं।

बीसीसीआई सचिव सैकिया ने दिया था यह बयान

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने पुरस्कार वितरण समारोह के बाद कहा था, ‘यदि नकवी ने जबर्दस्ती ट्रॉफी देने की कोशिश की होती तो हम औपचारिक विरोध दर्ज कराते।‘ सैकिया ने साथ ही मोहसिन नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था। उन्होंने कहा था, ‘हमने उनके हाथों ट्रॉफी नहीं ली, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन पदकों के साथ ट्रॉफी भी अपने साथ ले जाएंगे। इसलिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे।’

नकवी बोले – ‘औपचारिक समारोह में मैं ही दूंगा ट्रॉफी’

अब ‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल भेजने के लिए एक शर्त रखी है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि नकवी ने आयोजकों को बताया कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम मेडल और ट्रॉफी तभी हासिल कर पाएगी, जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन) को ये जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह भारतीय टीम को अपने हाथों से ट्रॉफी और मेडल दें।

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए इसकी उम्मीद कम ही है कि ऐसी कोई व्यवस्था बनाई जाएगी। दिलचस्प यह है कि नकवी दुबई में जिस होटल में ठहरे हैं, वहीं पर एशिया कप की ट्रॉफी भी है। वहीं बीसीसीआई एसीसी में शामिल अन्य देशों के क्रिकेट संघों की मध्यस्थता से ट्रॉफी को वापस लाने की बात कर रहा है। नकवी से कहा गया है कि वह ट्रॉफी को दुबई की स्पो‌र्ट्स सिटी में स्थित एसीसी के कार्यालय में पहुंचा दें, जहां से उसे भारत भेजा जाए। बीसीसीआई का कहना है कि विजेता ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी की है। ऐसे में वह इसे अपने पास नहीं रख सकते।

एसीसी व आईसीसी की बैठकों में नकवी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने की तैयारी

इस बीच बांग्लादेश में नहीं हो सकी एसीसी की लेफ्ट ओवर एजीएम मंगलवार को ही दुबई में प्रस्तावित है। बीसीसीआई की तरफ से इस मामले को भी आगे बढ़ाने की बात कही गई है। सैकिया की मानें तो नवम्बर में दुबई में ही प्रस्तावित आईसीसी सम्मेलन के दौरान भी एसीसी अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ बीसीसीआई बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराने जा रहा है।

Exit mobile version