Site icon hindi.revoi.in

शपथ लेने के अगले ही दिन बंद होगा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग : यशवंत सिन्हा

Social Share

नई दिल्ली, 12 जुलाई। प्रचार अभियान में जुटे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का केंद्र सरकार पर हमला जारी है। राजस्थान पहुंचे सिन्हा ने सोमवार को कहा कि देश में सांप्रदायिक तनाव है और राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिराने की कोशिशें की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए। विपक्ष की तरफ से मैदान में उतरे सिन्हा के सामने NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं।

उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं, तो शपथ लेने के अगले ही दिन केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल बंद हो जाएगा। जयपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 18 जुलाई को होने वाला राष्ट्रपति चुनाव केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ है, जिनका इस्तेमाल केंद्र सरकार की तरफ से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरे पक्ष के चुने हुए प्रतिनिधियों से कहना चाहता हूं कि वे भी हालात पर विचार करें और जो सही है वह करहें। देश जिन हालात का सामना कर रहे हैं उन्हें देखते हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव असामान्य स्थिति में हो रहे हैं। सांप्रदायिक तनाव है और कई राज्यों में चुनी हुई सरकारों को हटाने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में ऐसा महाराष्ट्र और गोवा में देखा गया।’

उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा और केंद्र में उसकी सरकार जानबूझकर देश में नफरत का माहौल तैयार कर रही है। साथ ही उन्होंने सरकार पर आर्थिक नीतियों, रुपये में गिरावट को लेकर निशाना साधा। मौजूदा राष्ट्रपति को लेकर उन्होंने कहा, ‘अगर हम पिछले पांच सालों की बात करें, तो यह दौर राष्ट्रपति भवन में शांति का था। हमने एक खामोश राष्ट्रपति देखा है।’

Exit mobile version