Site icon hindi.revoi.in

नववर्ष 2025 पर अबू धाबी ने तोड़ा आतिशबाजी का गिनीज विश्व कीर्तमान, घंटेभर तक हुआ धूमधड़ाका

Social Share

अबू धाबी, 1 जनवरी। दुनियाभर में लोग अपने-अपने अंदाज में नववर्ष 2025 के आगमन का जश्न मना रहे हैं। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में यूजर के दावे के अनुसार गिनीज बुक का नया विश्व कीर्तिमान बन गया है। दरअसल, 31 दिसम्बर को रात 12 बजते ही  जैसे वर्ष बदला, वैसे ही अबू धाबी में करीब घंटेभर खूब आतिशबाजी की गई।, जिससे पुराना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जनवरी की पहली तारीफ एक उत्सव के रूप में मनाई जाती है, जिसे दुनियाभर के लोग सेलिब्रेट करते है। 31 दिसम्बर, 2024 की रात घड़ी में 12 बजते ही, साल बदल गया और उसके साथ ही दुनियाभर में उत्सव मनाया जाने लगा। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात में स्थित अबू धाबी में जोरदार सेलिब्रेशन देखने को मिला है। न्यू ईयर 2025 के मौके पर सेलिब्रेशन के मामले में दावे के अनुसार अबू धाबी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाली महिला इंफ्लूएंसर बताती है कि अबू धाबी ने आतिशबाजी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 53 मिनट से ज्यादा देर तक आतिशबाजी की है। करीब 28 सेकेंड की क्लिप में भी धुआंधार आतिशबाजी देखने को मिलती है। झूले वाले मेले के इलाके में काफी जोरदार आतिशबाजी होती है। इस बीच वहां खड़े लोग भी बड़े ही खुशी के साथ फायरवर्क्स देखते रहते है।

Exit mobile version