कानपुर, 23 नवंबर। नवनियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के निर्देशन और नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 विश्व कप उपजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 की एकतरफा जीत से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह अब यहां ग्रीन पार्क में गुरुवार से प्रारंभ हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) विजेता केन विलियम्सम की कीवी टीम से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है।
फिलहाल नियमित कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी सरीखे अनुभवी दिग्गजों के साथ युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत की बेंच स्ट्रेंथ पर एक बार फिर निगाहें जा टिकी हैं। यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि कोच द्रविड़ और कप्तान अजिंक्य रहाणे मजबूत कीवियों के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट में किन संयोजनों के साथ उतरते हैं।
ओपनिंग में राहुल, मयंक और शुभमन की दावेदारी
बल्लेबाजी क्रम में ओपनिंग के लिए के.एल. राहुल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के रूप में तीन दावेदार हैं। यह देखना होगा कि इनमें से किन दो बल्लेबाजों को पारी शुरू करने के लिए भेजा जाता है और शुभमन व श्रेयस अय्यर में किसे मध्यक्रम में रखा जाता है, जहां अजिंक्य रहाणे के साथ चेतेश्वर पुजारा का स्थान पक्का जान पड़ता है। ऋद्धिमान विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
उधर तेज गेंदबाजी का प्रभार ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के पास रहने के आसार हैं तो आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा दल के मुख्य स्पिनर हैं। लेकिन यदि भारत दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल पहली वरीयता के खिलाड़ी होंगे।
टीम इंडिया इस प्रकार है : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली रहा है ग्रीन पार्क
ग्रीनपार्क मैदान की बात करें तो यह भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुआ है। वर्ष 1952 से लेकर अब तक भारतीय टीम ने ग्रीनपार्क में कुल 22 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उसे सात में जीत मिली है जबकि तीन में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। भारतीय टीम ने यहां दो-दो बार ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है जबकि 2009 में टीम को श्रीलंका के खिलाफ पारी और 144 रन से जीत हासिल हुई थी। भारत को दो बार वेस्टइंडीज और एक बार इंग्लैंड ने हराया है। शेष 12 मैचों में हार-जीत का फैसला नहीं हो सका।