नई दिल्ली, 23 जून। देश में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इस क्रम में इलाजरत मरीजों की संख्या लगभग 84 हजार (83,990) तक जा पहुंची है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में 13,313 नए मामले सामने आए
मंत्रालय के अनुसार एक्टिव केस में 24 घंटे के अंदर 2,303 की वृद्धि हुई है। देश में मौजूदा सक्रियता दर 0.19 फीसदी है तो रिकवरी रेट 98.60 फीसदी पर स्थिर है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी पर बनी हुई है।
केरल में सर्वाधिक नए केस
भारत में जिन पांच राज्यों से पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं, उसमें केरल शीर्ष पर है। केरल से 4,224 नए मामले बुधवार को दर्ज किए गए। राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 25,200 हो गए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां से 3,260 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल एक्टिव केस 24, 639 हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 928 नए मामले सामने आए। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं। हालांकि एक्विव केस में 541 की कमी आई है और यह आंकड़ा 5,054 है। चौथे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 771 नए केस मिले हैं। उत्तर प्रदेश से 678 नए कोरोना केस मिले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मौतें भी हुईं।
↪️राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 196.62 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
↪️12-14 आयु वर्ग में 3.60 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई
↪️भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 83,990 हैं
विवरण: https://t.co/7MRvGixK9B #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/0B2NLii0Vd
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 23, 2022
अब तक 196.62 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण
कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 523 दिनों में 196.62 करोड़ से ज्यादा कुल 1,96,62,11,973 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 14,91,9441 डोज लगाई गईं। वहीं आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 6,56,410 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। देश में मौजूदा संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत है।