नई दिल्ली, 5 फरवरी। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान लगभग 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से रात्रि 11.30 बजे अपडेट किए गए जिलेवार आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
Thank you voters for your enthusiastic participation in the Delhi Elections.🌟✨#DelhiDecides #DilliDilSeVoteKaregi #DelhiVotes #DelhiElections #ECI #DelhiAssemblyElection2025 #DelhiElection2025 pic.twitter.com/gWqXhmfB1A
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 5, 2025
ECI के वक्तव्य के अनुसार दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लगभग 60.42% मतदान हुआ। मतदान दलों के लौटने के साथ ही फील्ड लेवल अधिकारियों द्वारा इसे अपडेट किया जाता रहेगा और यह वीटीआर एप पर उपलब्ध रहेगा।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सर्वाधिक 66.25% वोटिंग, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली फिसड्डी
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार जिलेवार सबसे ज्यादा 66.25 फीसदी मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ जबकि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। सीटों की बात करें तो मुस्तफाबाद सीट पर शाम छह बजे के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
2020 के मुकाबले लगभग 2 फीसदी कम मतदान
फिलहाल बीते चुनावों में हुए मतदान की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। यानी बीते दोनों चुनावों के मुकाबले इस बार कम लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं 2020 में हुए मतदान (62.59 प्रतिशत) की तुलना में इस बार (60.42 प्रतिशत) लगभग दो प्रतिशत कम वोटिंग हुई।
29 दलों के कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
दिल्ली चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा भाजपा और कांग्रेस समेत 29 दलों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हो गई, जिनमें 96 महिलाएं शामिल हैं। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कुल 2696 स्थानों पर 13 हजार 766 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे, जहां दिव्यांगों और महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए थे। दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाताओं के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल मतदाताओं में 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर शामिल थे।

