Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन लगभग 100 विमान उड़ान भरेंगे

Social Share

अयोध्या, 7 जनवरी। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरे जोर शोर पर चल रही हैं। 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-दुनिया की हजारों नामचीन हस्तियां रामनगरी में जुटेंगी। उस दिन महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 100 विमानों के उड़ान भरने की उम्मीद है।

एक हफ्ते में महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने के लिए डायरेक्ट विमान, ट्रेन और बसों की सुविधा दी गई है। हालांकि, विमानों की उड़ान अभी शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि नवनिर्मित अयोध्या में नया महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक सप्ताह के भीतर नियमित उड़ानें शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के साथ अपनी बैठक के संदर्भ में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक विनोद कुमार ने कहा, ‘बैठक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर थी। यह एक समीक्षा बैठक थी। अयोध्या के लिए उस दन बहुत सारे चार्टर्ड विमान और विमान निर्धारित हैं। उस अवधि के दौरान लगभग 100 उड़ानों की उम्मीद है, यह चुनौतीपूर्ण है..”

विनोद कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जा रही हैं। चूंकि रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आना चाहते हैं, लिहाजा सरकार जल्द से जल्द विमानों की अधिक सर्विस शुरू करने की तैयारी में है।

दिल्ली से सीधी फ्लाइट

गौरतलब है कि दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए वर्तमान समय में इंडिगो की दिल्ली के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान और दो गैर-अनुसूचित उड़ानें हैं। इस विमान के जरिए दिल्ली से अयोध्या पहुंचने में केवल एक घंटा 20 मिनट का समय लगेगा। वहीं, 10 जनवरी से अन्य विमानों के उड़ान भरने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version