Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : अभिषेक के रिकॉर्डतोड़ शतक से सनराइजर्स जीत की राह पर लौटे, रनों की बारिश में पंजाब किंग्स पस्त

Social Share

हैदराबाद, 12 अप्रैल। उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार की रात रनों की बारिश के बीच अमृतसर के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैवीवेट साबित हुए, जिनके रिकॉर्डतोड़ शतकीय प्रहार (141 रन, 55 गेंद, 10 छक्के, 14 चौके) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) पस्त हो गया और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने नौ गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की शानदार जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही  टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में लगातार चार पराजयों से बेजार गत उपजेता टीम जीत की राह पर लौटी।

श्रेयस एंड कम्पनी ने खड़ा किया था 245 का भारी भरकम स्कोर

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चालू सत्र का तीसरा पचासा जड़ने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (82 रन, 36 गेंद, छह छक्के, छह चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 245 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था।

बतौर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक के नाम सर्वोच्च निजी स्कोर

लेकिन बतौर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने वाले 24 वर्षीय अभिषेक के सामने वह लक्ष्य भी बौना साबित हुआ और मेजबानों ने 18.3 ओवरों में दो विकेट पर ही 247 रन बना लिए।

एसआरएच ने हासिल किया आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य

इसके साथ ही एसआरएच आईपीएल इतिहास में दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने वाला दल बन गया। मजेदार यह है कि अब तक सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के ही नाम है, जिसने पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

पैट कमिंस एंड कम्पनी ने खुद पर से फिसड्डी का टैग हटाया

इस परिणाम के साथ ही एसआरएच ने अंक तालिका में खुद पर से फिसड्डी का टैग हटाया और अब पैट कमिंस की टीम छह मैचों में दूसरी जीत से चार अंक लेकर आठवें स्थान पर आ गई है। पांच-पांच बार की दो पूर्व चैम्पियन टीमें – मुंबई इंडियंस (पांच मैचों में दो अंक) व चेन्नई सुपर किंग्स (छह मैचों में दो अंक) क्रमशः नौवें व दसवें स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं पंजाब किंग्स पांच मैचों में दूसरी हार के बाद छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर कायम है।

अभिषेक व ट्रैविस हेड ने 75 गेंदों पर ठोक दिए 171 रन

मैच का जहां तक सवाल है तो कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे एसआरएच के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने ट्रैविस हेड (66 रन, 37 गेंद, तीन छक्के, नौ चौक) के साथ मिलकर सिर्फ 75 गेंदों पर 171 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर दी। 68 मैचों के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले अभिषेक की आक्रामकता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों पर पचासा और 40 गेंदों पर सैकड़ा पूरा कर लिया।

आईपीएल इतिहास के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर बने अभिषेक

अभिषेक इस क्रम में क्रिस गेल (नाबाद 175 रन, वर्ष 2013) और ब्रैंडन मैकॉलम (नाबाद 158 रन, वर्ष 2008) के बाद आईपीएल इतिहास के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर बने और भारतीय बल्लेबाज के रूप में पिछले रिकॉर्डधारी केएल राहुल (नाबाद 132 रन, वर्ष 2022) को पीछे धकेला।

शतक का जश्न भी खास अंदाज में मनाया

अभिषेक शर्मा ने अपने शतक के जश्न भी खास अंदाज में मनाया। दरअसल, युजवेंद्र चहल की गेंद पर शतक पूरा करते ही उन्होंने जेब से एक पर्ची निकालकर उसे दर्शकों की ओर लहराया। कैमरे में देखने पर उस कागज पर लिखा था, ‘यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।’ ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को कहा जाता है।

क्लासेन के साथ भी अभिषेक ने की 51 रनों की भागीदारी

खैर, एसआरएच की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी तोड़ने का श्रेय युजवेंद्र चहल (1-56) को मिला, जिन्होंने 13वें ओवर में हेड को लौटाया। हालांकि अभिषेक नहीं रुके और उन्होंने हेनरिच क्लासेन (नाबाद 21 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग 24 गेंदों पर 51 रनों की भागीदारी से स्कोर 222 तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

यहां अर्शदीप सिंह (1-37) ने अभिषेक की पारी पर विराम लगाया। फिलहाल क्लासेन व ईशान किशन (नाबाद नौ रन, छह गेंद, एक चौका) ने दल की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। दिलचस्प यह रहा कि पंजाब किंग्स ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। टीम के लिए मार्को यानसेन बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने दो ओवर में 19.50 की इकॉनोमी से 39 रन दिए।

प्रियांश व प्रभसिमन ने पंजाब को दी थी धांसू शुरुआत

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में पिछले मैच के युवा शतकवीर प्रियांश आर्य (36 रन, 13 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व प्रभसिमरन सिंह (42 रन, 23 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने 24 गेंदों पर ही 66 रनों की विस्फोटक भागीदारी कर दी। हर्षल पटेल (4-42) ने प्रियांश को लौटाया तो श्रेयस ने कमान संभाली।

श्रेयस व नेहल वढेरा ने तीसरे विकेट पर जोड़े 73 रन

आईपीएल में पहला मैच खेल रहे युवा श्रीलंकाई पेसर ईशान मलिंगा (2-45) ने 91 के स्कोर पर प्रभसिमरन के रूप में अपना पहला शिकार किया तो अय्यर व नेहल वढेरा (27 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौका) के बीच 40 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी हो गई।

श्रेयस अंततः टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने के बाद छठे बल्लेबाज के रूप में पटेल के चौथे शिकार बने जबकि मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34 रन, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अंतिम ओवरों में तूफानी हाथ दिखाते हुए दल को 245 तक पहुंचा दिया। हालांकि यह स्कोर भी बाद में नाकाफी साबित हुआ।

रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयर चैलेंजर्स बेंगलुरु (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version