Site icon hindi.revoi.in

अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के बीच कीर्तिमानों की झड़ी, टीम इंडिया ने 4-1 से जीती टी20 सीरीज, अंतिम मैच में इंग्लैंड 150 रनों से पिटा

Social Share

मुंबई, 2 फरवरी। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के तूफानी शतकीय प्रहार (135 रन, 54 गेंद, 13 छक्के, सात चौक) के बीच टीम इंडिया ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम की दूधिया रोशनी में न सिर्फ कीर्तिमानों की झड़ी लगाई वरन मेहमान इंग्लैंड को पांचवें व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 150 रनों से रौंदते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

भारत के 247 रनों के पहाड़ के सामने इंग्लिश पारी 97 पर ध्वस्त

दो दिन पहले ही सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल कर चुके भारत ने टॉस भले ही गंवाया, लेकिन उसके बाद खेल का प्रत्येक पहलू मेजबानों के पक्ष में गुजरा। कम से कम आधा दर्जन कीर्तिमानों के बीच अमृतसर के 24 वर्षीय बल्लेबाजी हरफनमौला अभिषेक ने ऐसा आतिशी सैकड़ा जड़ा कि भारत नौ विकेट पर 247 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर ले गया। यह टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवरों में 97 रनों पर सिमट गई। यानी इंग्लैंड टीम जिस स्कोर पर आउट हुई, उससे 38 रन ज्यादा तो अकेले अभिषेक के बल्ले से आए थे।

अंग्रेज ओपनर फिल साल्ट ने जड़ा आक्रामक पचासा

दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ही दम दिखा सके, जिन्होंने आक्रामक अर्धशतकीय पारी (53 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) खेली। अन्य सभी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि साल्ट के अलावा सिर्फ जैकब बेथल (10 रन, सात गेंद, एक छक्का) ही दहाई में पहुंच सके।

इंग्लैंड के अंतिम छह बल्लेबाज 15 रनों के भीतर लौट गए

भारत के लिए सबसे बढ़िया बात यह रही कि शिवम दुबे ने दिखाया कि वह गेंद से भी बहुत खराब नहीं हैं। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर साल्ट की आक्रामक पारी पर विराम लगाया। दिलचस्प तो यह रहा कि साल्ट आठवें ओवर में 82 के योग पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और उसके बाद लाइन लग गई। यानी कुल 20 गेंदों के भीतर 15 रनों की वृद्धि पर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गए।

शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा

इंग्लैंड का पहला विकेट चटकाने वाले सीनियर पेसर मोहम्मद शमी (3-25) ने 11वें ओवर में दो पुछल्लों को लौटाकर मेहमान पर खत्म की। शमी के अलावा अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी वामहस्त स्पिन गेंदबाजी से भी वाहवाही लूटी। उन्होंने एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं सीरीज में 17 विकेटों के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने वरुण चक्रवर्ती व शिवम दुबे ने दो-दो शिकार किए जबकि रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली।

स्कोर कार्ड

इससे पहले भारतीय पारी में संजू सैमसन (16 रन, सात गेंद, दो छक्के, एक चौका) व अभिषेक ने आक्रामक शुरुआत की। हालांकि संजू दूसरे ही ओवर में मार्क वुड (2-32) के शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद अभिषेक ने चौकों व छक्कों की ऐसी झड़ी लगाई कि एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त होते चले गए। टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक अपने नाम लिखाने वाले अभिषेक ने पारी के 18वें ओवर में 237 के योग पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले साथी बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग से दल को गगनचुम्बी स्कोर प्रदान कर दिया।

अभिषेक व तिलक के बीच 43 गेंदों पर 115 रनों की तूफानी भागीदारी

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने इस दौरान दूसरे विकेट पर तिलक वर्मा (24 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग 43 गेंदों पर 115 रनों की तूफानी भागीदारी की। वैसे टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर शिवम दुबे (30 रन, 13 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) रहे जबकि दहाई में पहुंचे पांचवें बल्लेबाज अक्षर पटेल (15 रन, 11 गेंद, दो चौके) रहे। अंग्रेज पेसर ब्राइडन कार्स ने 38 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

मैच के दौरान बने कुछ अहम कीर्तिमानों पर एक नजर

Exit mobile version