Site icon hindi.revoi.in

अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ICC ‘मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित

Social Share

दुबई, 7 अक्टूबर। बीते एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय सितारों – अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को आईसीसी ‘मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित किया गया है। सितम्बर माह में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिन खिलाड़ियों को नामित किए गय है, उनमें जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी शामिल हैं।

अभिषेक को मिली टी20 इतिहास में अब तक की सर्वोच्च बल्लेबाजी रेटिंग

उल्लेखनीय है कि अमृतसर के 25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान जबर्दस्त फॉर्म दिखाया था।। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात टी20 मुकाबलों में 314 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसी शानदार प्रदर्शन के सहारे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इसी क्रम में अभिषेक 931 अंकों के साथ पुरुषों के टी20 इतिहास में अब तक की सर्वोच्च बल्लेबाजी रेटिंग भी हासिल कर चुके हैं।

कुलदीप यादव ने 6.27 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट किए हासिल

वहीं, बाएं हाथ के 30 वर्षीय कनपुरिया स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप में 6.27 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। कुलदीप ने बांग्लादेश के विरुद्ध 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 30 रन देकर चार शिकार किए।

अजेय भारत ने नौवीं बार एशिया कप पर लिखाया नाम

एशिया कप 2025 के भारतीय प्रदर्शन पर गौर करें तो सूर्यकुमार यादव की अगुआई में उतरी टीम टूर्नामेंट के सात मैचों मे अजेय रहते हुए नौवीं बार चैम्पियन बनी। चार टीमों की प्रारंभिक लीग के सभी तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया सुपर 4 में अपराजेय रही और फिर फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। सर्वाधिक दिलचस्प यह रहा कि भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराया।

जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट पूरे माह शानदार फॉर्म में नजर आए

वहीं जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट पूरे सितम्बर माह में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने नौ टी20 मुकाबलों में 55.22 के औसत के साथ 497 रन जुटाए। श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ सीरीज में शीर्ष पर रहने के बाद उन्होंने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल में भी फॉर्म बरकरार रखा और अपनी पहली तीन पारियों में 72, 65 और 111 रन बनाए। वस्तुतः बेनेट ने जिम्बाब्वे को 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Exit mobile version