Site icon hindi.revoi.in

AAP का दावा- ‘हमने BJP का ऑपरेशन लोटस किया फेल, हमारे विधायकों को दिया जा रहा ऑफर’

Social Share

नई दिल्ली, 23 अगस्त। नई शराब नीति के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश और उसके बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत कई राज्यों में सीबीआई की छापेमारी के बाद लगातार बयानबाजी तेज होती जा रही है। इस बीच आप की तरफ से लगातार ये दावे किए जा रहे हैं कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा रही है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तोड़ने के लिए 5-5 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगातार दूसरी बार ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया गया है.

आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किले पर जो भाषण देते है। वह सब चर्चा करते है लेकिन सबसे अहम आपरेशन की बात नहीं करते है। यह है ‘आपरेशन Lotus’। उन्होंने आगे कहा कि जब-जब राज्य सरकारों को जनता चुनाव में चुन के भेजती है तो भाजपा को काफी टाइम मिलता है वहां जाकर प्रचार करने में। प्रधानमंत्री खुद उतरते है मैदान में, गृह मंत्री भी खुद उतरते है। लेकिन, इन सबके बावजूद वहां की जनता खुद रिजेक्ट इनको करती है।

सौरभ भारद्वार ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसा देखा गया, गोवा में विधायक तोड़े गए, अरुणाचल प्रदेश में भी ऐसा बीजेपी ने किया। दिल्ली में आपरेशन लोटस चला कि कैसे पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई। स्कूलों के अंदर कैंपेन चलाया गया, कुछ नहीं निकला। एक्साइज पॉलिसी पर सीबीआई से एफआईआर करवाई गई… कुछ नहीं मिला। फिर कहा गया आप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बन जाये। दिल्ली सरकार को गिराने के मकसद से।

दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पूरे मुद्दे पर आप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बीजेपी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ये सभी बातें मुद्दों को भटकाने के लिए किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हमला करते हुए कहा कि, जब जेल जाने की बारी आ रही है तो बीजेपी याद आ रही है। अगर कोई फोन रिकॉर्डिंग है तो उसको सार्वजनिक करें। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी का कोई नेता इनको फोन नहीं करेगा। सिर्फ मुद्दा भटकाने के लिए इस तरीके की बातें की जा रही हैं।

Exit mobile version