Site icon Revoi.in

AAP का आरोप – ‘भाजपा ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा’

Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के उन आरोपों को झूठा करार दिया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर सीएम के पीएम बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके साथ ही पार्टी ने स्वाति को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश का चेहरा बताया है।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्वाति मालीवाल गत 13 मई को भाजपा की रची साजिश के तहत दिल्ली सीएम के आवास पर पहुंचीं। आतिशी ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी और धमकाया।

मंत्री आतिशी बोलीं – भाजपा की साजिश का चेहरा हैं स्वाति

आतिशी ने कहा, ‘स्वाति मालीवाल 13 मई को पहले से समय लिए बिना सीएम आवास पर पहुंचीं। मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ आरोप लगाए क्योंकि केजरीवाल आवास पर नहीं थे, अन्यथा मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए होते। स्वाति मालीवाल भाजपा की साजिश का चेहरा हैं।’

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के वीडियो को उनका असली चेहरा बताया था और वीडियो को कैप्शन दिया था, ‘स्वाति मालीवाल का सच।’ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच, AAP ने घोषणा की थी कि इस मुद्दे की वास्तविकता सामने लाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।