Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश चुनाव : आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, केजरीवाल बोले – ‘भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए हम जिद्दी हैं’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भोपाल, 14 मार्च। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर मंगलवार को आज बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि ‘आप’ आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अब आम आदमी पार्टी विकल्प बनेगी। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ थे।

अब आम आदमी पार्टी जनता के लिए विकल्प बनेगी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 45 वर्षों तक और भारतीय जनता पार्टी ने 20 वर्षों तक प्रदेश में राज किया है, लेकिन अब आम आदमी पार्टी जनता के लिए विकल्प बनेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि आम चुनाव में भाजपा को बड़ी समस्या होने वाली है। मोदी जी आम आदमी पार्टी से डरते हैं। वे कहते हैं कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए केजरीवाल जिद्दी है।

आप की सरकार आई तो राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी

केजरीवाल ने रैली में कहा, ‘मध्य प्रदेश में यदि आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का मौका मिला तो राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा, पंजाब में मान साहब शानदार काम कर रहे हैं। अमीर हो या गरीब हो, सबका इलाज दिल्ली में मुफ्त में होता है। मध्य प्रदेश के लोगों को मुफ्त इलाज देंगे। हमारी नीयत साफ है, मुझे नौकरी देनी आती है। एक मौका देकर देखो।’

दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘हमारे दो शानदार मंत्रियों – सत्येंद्र और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। केजरीवाल के ऊपर कीचड़ फेंका जा रहा है। पहले इस देश में धर्म, जाति और गाली गलौच की राजनीति होती थी, हम काम की राजनीति करते हैं।’

‘आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखें, आपके बच्चों का भविष्य मैं बना दूंगा

उन्होंने मध्य प्रदेश में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए लोगों से वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हम दिल्ली एवं पंजाब की तरह मध्य प्रदेश में भी शानदार सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे, जहां पर आपके बच्चों को शिक्षा (मुफ्त में) दी जाएगी। आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखें, आपके बच्चों का भविष्य मैं बना दूंगा।’ गौरतलब है कि प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

Exit mobile version