Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव : ‘आप’ ने जारी की 12 उम्मीदावारों की 5वीं सूची, अब तक 53 नामों का एलान

Social Share

अहमदाबाद, 16 अक्टूबर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। ‘आप’ की ओर से इन्हें मिलाकर अब तक 53 उम्मीदवारों का नाम का एलान किया जा चुका है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए साल के अंत तक चुनाव होने की उम्मीद है।

‘आप’ की गुजरात इकाई ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आम आदमी पार्टी की पांचवीं सूची में स्थान हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं! अभी बदलाव की जरूरत है! #एक_मौका_केजरीवाल।’

गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें हासिल की थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। भाजपा ने अधिकतर शहरी क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया था।

गुजरात विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं और राज्य में भाजपा, कांग्रेस और ‘आप’ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। इस बार के चुनाव बेहद अहम हैं क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि पिछले 27 वर्षों से सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस वापसी की कोशिश कर रही है। वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी भी राज्य के चुनावी मुकाबले में उतर चुकी है।

1995 से गुजरात की सत्ता पर काबिज है भाजपा

भाजपा गुजरात में 1995 से लगातार सत्ता में हैं। नरेंद्र मोदी राज्य के 22वें मुख्यमंत्री बने और लगातार 13 वर्षों तक इस पद पर बने रहे। लगातार तीन कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहने के बाद मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने और आनंदीबेन पटेल पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं। फिलहाल भूपेंद्र भाई पटेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

Exit mobile version