नई दिल्ली, 18 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के निमित्त जारी प्रचार अभियान के बीच आज आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमले की खबर सामने आई। AAP ने एक वीडियो जारी आरोप लगाया है कि केजरीवाल की कार पर हमला हुआ है। उन्हें काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए।
आम आदमी पार्टी की ओर से X पर एक वीडियो शेयर करने के साथ कहा गया है – ‘भाजपा हार के डर से बौखला गई है। भाजपा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है। BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार ना कर सकें।’ AAP ने कहा, ‘बीजेपी वालों… तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
प्रवेश वर्मा बोले – केजरीवाल की कार ने दो कार्यकर्ताओं को रौंदा
इस बीच भाजपा ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘केजरीवाल की काले रंग की कार हमारे कार्यकर्ताओं को रौंदते हुए गई है। हमारे एक कार्यकर्ता की टांग टू़ट गई है और मैं उसको देखने लेडी हार्डिंग जा रहा हूं।
मैं लेडी हार्डिंग अस्पताल गया ताकि घायल युवाओं के बारे में जानकारी ले सकूं। @ArvindKejriwal जी, यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी। इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। pic.twitter.com/pQy02ILvwp
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों से दिल्ली में जो सरकार चल रही है, उसने दिल्ली में न सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया है बल्कि दिल्ली को बर्बाद भी किया है। आज मैं देशवासियों और दिल्लीवासियों से अपील करने आया हूं कि आपको दिल्ली को बचाना है, 11 सालों में यमुना न सिर्फ गंदी हुई है बल्कि नाले जैसी हो गई है।’

