Site icon hindi.revoi.in

AAP सांसद संजय सिंह पूरे मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, पीयूष गोयल की शिकायत पर सभापति का एक्शन

Social Share

नई दिल्ली, 24 जुलाई। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को सदन की कार्यवाही बाधित करने के कारण सोमवार को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संजय सिंह ने बार-बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही बाधित की, इसलिए उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है। सभापति ने यह काररवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की, जिन्होंने कहा था कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, फिर भी कार्यवाही बाधित की जा रही है।

सदन में भारी हंगामे के बीच सभापति ने राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू कराया। प्रश्नकाल के अभी चार उत्तर ही दिए जा सके थे कि मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप जा पहुंचे। सभापति की ओर से चेतावनी देने के बावजूद संजय सिंह अपने स्थान पर नहीं गए और मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग और नारेबाजी करते रहे।

सभापति लगातार संजय सिंह को अपनी जगह पर जाने के लिए कह रहे थे। जब संजय सिंह अपनी सीट पर नहीं गए तो सभापति ने कहा कि आई टेक द नेम ऑफ संजय सिंह.. उन्होंने कहा कि संजय सिंह का मैं नाम लेता हूं। इस दौरान सभापति सदन में नेता पीयूष गोयल की तरफ देखने लगे।

पीयूष गोयल ने लाया प्रस्ताव

पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं है। ये सदन के नियमों के खिलाफ है। गोयल ने कहा, ‘मैं सभापति से आग्रह करता हूं वो संजय सिंह के खिलाफ काररवाई करें। सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए। इसपर सभापति ने कहा कि आप प्रस्ताव लाएं। इसपर गोयल ने कहा कि वह प्रस्ताव ला रहे हैं कि संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाए।

ध्वनिमत से संजय सिंह को किया गया निलंबित

इस प्रस्ताव के बाद सभापति ने कहा कि संजय सिंह को आसन के खिलाफ लगातार नियमों का उल्लंघन करने के कारण मॉनसून सत्र के बाकी की बची अवधि के लिए सस्पेंड किया जाता है। क्या सदन इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है? सत्ता पक्ष के सांसदों ने जोर से हां कहा और सभापति ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

आप‘ सांसदों ने किया विरोध

संजय सिंह को जैसे ही पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का फैसला सुनाया गया, ‘आप’ सांसद वेल में आ गए। वो आसन के फैसले का विरोध कर रहे थे। गौरतलब है कि संजय सिंह इससे पहले भी राज्यसभा से निलंबित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी।’

सदन में क्यों हो रहा हंगामा?

गौरतलब है कि मणिपुर में ढाई महीने से भी ज्यादा समय से से जारी हिंसा पर विपक्ष लगातार सदन में चर्चा और पीएम मोदी से जवाब देने की मांग कर रहा है। साथ ही विपक्ष सदन में इसी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। इसी के चलते सदन के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामा जारी है।

महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जहां कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर मणिपुर मामले में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वहीं भाजपा भी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध का मसला लगातार उठा रही है। भाजपा का कहना है वो सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन इसके साथ ही राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर भी चर्चा होनी चाहिए।

Exit mobile version