नई दिल्ली, 3 अप्रैल। दिल्ली शराब नीति से संबंधित घोटाला केस में पिछले छह माह से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार की शाम जेल से बाहर आ गए। तिहाड़ जेल के गेट से बाहर आते ही आप समर्थकों ने संजय सिंह का स्वागत फूलों से किया।
शेर तानाशाह की ज़ंजीरें तोड़ बाहर आ गया 🔥#SanjaySinghIsBack pic.twitter.com/2Pdfenz7v7
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024
संजय सिंह की दहाड़ – जेल के सभी ताले टूटेंगे और सारे नेता छूटेंगे
संजय सिंह ने जेल से बाहर आते ही समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये संघर्ष करने का समय है, जेल के सभी ताले टूटेंगे और सारे नेता छूटेंगे। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली ‘आप’ सांसद की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी थी। लेकिन कागजी कार्यवाही में विलंब के कारण तिहाड़ जेल से उनकी रिहाई आज हो सकी।
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी जल्द रिहा होंगे – गोपाल राय
इस बीच संजय सिंह की जमानत पर दिल्ली के दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वे अरविंद केजरीवाल को भी जल्द रिहा करेंगे। पार्टी निराशा के दौर से नहीं गुजर रही थी वरन आंदोलन के दौर से गुजर रही थी। अब ये क्रांति तब तक जारी रहेगी, जब तक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया रिहा नहीं हो जाते।’