Site icon hindi.revoi.in

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में किया ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’, तालिबान से की योगी सरकार की तुलना

Social Share

लखनऊ, 18 फरवरी। कानपुर देहात में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। ‘आप’ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’ किया।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का मौत का बुलडोजर गरीबों को कुचल रहा

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुलडोजर आहुति यज्ञ के आयोजन के बाद संजय सिंह प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी जमकर बरसे और योगी सरकार की तुलना तालिबान से कर डाली। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर आदित्यनाथ का ये मौत का बुलडोजर चल रहा है और गरीबों को कुचल रहा है। कानपुर देहात में जो घटना हुई है, इसकी कल्पना आप यूपी में नहीं कर सकते। ऐसी घटना आप तालिबान में सोच सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी को तालिबान बनाना चाहते हैं। ये विनाश का बुलडोजर है। इस बुलडोजर को तोड़कर फेंकना पड़ेगा। ये संस्कृति बहुत खतरनाक है। इसका खामियाजा हर किसी को भुगतना पड़ेगा।’

संजय सिंह ने बाद में एक ट्वीट भी किया, “गरीब की झोपड़ी उजाड़ने वाले आदित्यनाथ के मौत के बुलडोजर की महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’ करके आहुति दी।”

अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई थी मां-बेटी की मौत

गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गई और विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया। घटना के बाद कानपुर देहात की घटना में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम योगी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं।

Exit mobile version