Site icon hindi.revoi.in

‘आप’ विधायक संजीव झा को गैंगस्टर नीरज बवानिया से मिली जान से मारने की धमकी, 10 लाख रुपये की डिमांड

Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। दिल्ली में बुरारी से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा को जान से मारने की धमकी मिल रही है। ‘आप’ विधायक ने बताया है कि गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से उन्हें धमकी दी जा रही है। विक्की कोबरा नाम के शख्स ने पहले फोन पर धमकी दी और उसके बाद से 35 ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज चुका है।

विधायक संजीव झा की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विधायक का कहना है कि 10 लाख रुपये की डिमांड की गई है और पैसे ना देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी जा रही है।

ह्वाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी

विधायक ने बताया कि उन्हें रात के 11.49 पर नीरज बवानिया के नाम पर ह्वाट्सएप कॉल करके 10 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे। कॉल करने वाले ने खुद को बवाना का भाई विक्की कोबरा बताया। झा ने बताया कि उन्हें लगातार ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी जा रही है, जिसमें कहा गया है क अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें और उनके परिवार को मार दिया जाएगा। उन्हें करीब 35 ऑडियो रिकॉर्डिंग/ह्वाट्सएप मैसेज और 15-20 ह्वाट्सएप कॉल आ चुकी हैं।

कौन है गैंगस्टर नीरज बवानिया

गैंगस्टर नीरज बवानिया पर हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामले दर्ज हैं। वह पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवानिया दोनों एक-दूसरे के दुश्मन हैं। दिल्ली का रहने वाला बवानिया टॉप के बदमाशों में शामिल है।

Exit mobile version