Site icon hindi.revoi.in

एमसीडी चुनाव : टिकट बंटवारे को लेकर ‘आप’ विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई, भागकर बचाई जान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 22 नवम्बर। सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एमसीडी के चुनाव में टिकट वितरण के मुद्दे पर कहासुनी हो जाने पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने गुलाब सिंह यादव की कथित रूप से पिटाई की।

भाजपा ने आरोप लगाया कि यह टिकट बिक्री को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया थी, जिसका विधायक गुलाब सिंह यादव ने कड़ा विरोध किया था। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अब तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

वीडियो में गुलाब सिंह आप कार्यकर्ताओं से घिरे हुए हैं और उनसे कहासुनी हो रही है। कुछ ही देर में वहां मौजूद लोग उनसे हाथापाई करने लगते हैं, जिसके बाद कई उनपर टूट पड़ते हैं। उग्र कार्यकर्ताओं को देख गुलाब सिंह वहां से भागने लगते हैं।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि टिकट वितरण के मुद्दे पर कहासुनी हुई, जिसके फलस्वरूप कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने यादव के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की। उन्होंने कहा, ‘उनका मेडिकल परीक्षण किया गया है, लेकिन कोई अंदरूनी चोट नहीं मिली। बयान के आधार पर कानूनी काररवाई की जा रही है।’

इस बीच भाजपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर आप पर निशाना साधा। हालांकि गुलाब यादव ने टिकट बेचने के आरोपों से इनकार किया है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस वीडियो को साझा करते हुए ‘आप’ पर हमला बोला। भाजपा नेता ने लिखा – “ईमानदार राजनीति के नाट्य नाटक में लिप्त पार्टी के अभूतपूर्व दृश्य। आप का भ्रष्टाचार ऐसा है कि ‘आप’ के सदस्य भी अपने विधायकों को नहीं बख्श रहे! आगामी एमसीडी चुनावों में भी इसी तरह के नतीजे उनका इंतजार कर रहे हैं।”

हालांकि कुछ ही देर बाद विधायक ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा बौखला गई है। भाजपा टिकट बेचने के बेबुनियादी आरोप लगवा रही है। अभी में छावला थाने में हूं। मैंने देखा भाजपा का निगम पार्षद व इस वार्ड से भाजपा का उम्मीदवार उन लोगों को बचाने थाने में मौजूद है, इससे बड़ा सबूत और क्या होगा। मीडिया यहां मौजूद है भाजपाई से जरूर पूछे।’

इससे पहले भाजपा ने स्टिंग वीडियो जारी कर दावा किया कि ‘आप’ निकाय चुनावों के लिए टिकट बेच रही है। पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि वीडियो उत्तर पश्चिम दिल्ली के एक आप कार्यकर्ता द्वारा शूट किया गया था, जिसे टिकट के लिए 80,000 रुपये देने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि स्टिंग वीडियो से खुलासा हुआ कि ‘आप’ के 110 टिकट पैसों के बदले बांटने के लिए रिजर्व रखे गए थे।

Exit mobile version