Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : बठिंडा से ‘आप’ विधायक और निजी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, वाहन से बरामद हुए पैसे

Social Share

चंडीगढ़, 16 फरवरी। पंजाब की बठिंडा (ग्रामीण) सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस टीम ने चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कोटफत्ता बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे थे। गांव घुद्दा के सरपंच का बिल पास करने के एवज में विधायक के पीए रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी। विजिलेंस टीम ने दोनों को ट्रैप कर काबू कर लिया। पैसे विधायक की गाड़ी से बरामद हुए।

ग्रांट पास करवाने के लिए सरपंच से मांगे थे 4 लाख

जिले के गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत के पैसे और ग्रांट विभाग में फंसी हुई थी। विधायक के पीए रेशम सिंह ने ग्रांट पास करवाने के बदले चार लाख रुपये बतौर रिश्वत मांगे थे। पंचायत अफसर यह ग्रांट जारी करता है, लेकिन विधायक के दबाव की वजह से वह पैसे रिलीज नहीं कर रहा था।

मौके पर मौजूद थे विधायक

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीए रेशम सिंह ने चार लाख रुपये लेकर गाड़ी में रख दिए। उस वक्त विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। विजिलेंस के डीएसपी संदीप सिंह ने ट्रैप लगा रखा था और दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पीए रेशम सिंह ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। विधायक और पीए दोनों को टीम ने हिरासत में ले लिया गया।

बड़े अंतर से जीता था चुनाव

बीते विधानसभा चुनाव में बठिंडा ग्रामीण विधानसभा सीट से अमित रतन ने 35,479 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी। अमित रतन को 66,096 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिअद के प्रकाश सिंह भट्टी को 30,617 वोट हासिल हुए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरायरी पर भी रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें अपने मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था।

Exit mobile version