Site icon hindi.revoi.in

AAP नेताओं ने लगाया आरोप – पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने हमले की कोशिश की

Social Share

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान भाजपा की ओर से भेजे गए गुंडों ने हमला करने की कोशिश की।

सीएम आतिशी ने भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी करने का आरोप

आम आदमा पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का एक वीडियो उद्बोधन शेयर करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल जी पर भाजपा का कायराना हमला। ईडी, सीबीआई समेत भाजपा के तमाम षड्यंत्र फेल हुए तो भाजपा अब हिंसा पर उतरी। विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान अपने गुंडे भेज भाजपा ने करवाया हमला। भाजपा चाहे जो मर्जी कर ले, केजरीवाल जी को तोड़ नहीं सकती।’

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है। यदि अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं – आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी।’

वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी तो अब भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल जी पर हमले करवा रहे हैं। अगर केजरीवाल जी को कुछ भी होता है, तो उसके लिए भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।’

Exit mobile version