Site icon hindi.revoi.in

एमसीडी चुनाव : टिकट नहीं मिला तो टावर पर चढ़ कर ‘आप’ नेता ने दी आत्महत्या की धमकी

Social Share

नई दिल्ली, 13 नवम्बर। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सरगर्मी तेज हो चुकी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दो बार में अपने 250 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। अब, जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है, उनकी ओर से नाराजगी की बात भी सामने आ रही है।

ऐसा ही एक मामला ‘आप’ नेता हसीब उल हसन से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकट नहीं मिलने पर हसीब उल हसन इतने नाराज हुए कि पार्टी पर गलत नीतियों का आरोप लगाते हुए दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने एक हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी दे डाली। पार्टी ने दरअसल पूर्व में हसीब को निगम में पार्षद मनोनीत किया था, लेकिन इस बार भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाया।

दो बार में आप जारी कर चुकी है 250 उम्मीदवारों की सूची

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को पहली लिस्ट में 134 और दूसरी लिस्ट में शनिवार को 116 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया था। जारी की गई पहली लिस्ट में 134 में 70 महिलाएं हैं।

20,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया था टिकट के लिए आवेदन

आम आदमी पार्टी के अनुसार टिकट देने से पहले पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर सर्वेक्षण किया था और जनता की राय ली थी। आगामी निकाय चुनाव लड़ने के लिए 20,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। इससे पहले पार्टी ने शुक्रवार को 30 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की।

एमसीडी चुनाव के लिए केजरीवाल ने जारी की है 10 गारंटी

इसके पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावों के लिए पार्टी की 10 गारंटी भी जारी की थी। इन गारंटी में तीन ‘लैंडफिल’ स्थानों को साफ करना, भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी शामिल हैं। दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं। एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसम्बर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती सात दिसम्बर को होगी।

Exit mobile version