Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली चुनाव के बीच AAP को झटका : केजरीवाल का साथ छोड़ कई नेता भाजपा में शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 21 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी से जुड़े कई नेता केजरीवाल का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन नेताओं में पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा, दो बार की काउंसलर रेखा रानी, सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी व पूर्व काउंसर शिल्पा कौर शामिल हैं।

भाजपा नेता व सांसद मनोज तिवारी और हर्ष मल्होत्रा ने ‘आप’ से आए सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इसके साथ पार्टी का पटका पहना कर सभी का स्वागत किया। इस दौरान एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई।

हर्ष मल्होत्रा ने पत्रकारों से कहा कि ‘केजरीवाल ने पिछले 10 वर्षों में अपने कामों पर एक भी शब्द नहीं बोला है। केजरीवाल ने एमसीडी के बजट को बर्बाद कर दिया है। कोई वर्क कल्चर नहीं है, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है।’ मल्होत्रा ने केजरीवाल निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने स्थायी समिति का गठन नहीं किया है, जिससे एमसीडी के विकास कार्य रुके हुए हैं। मैं नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत करता हूं।’

वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘हम विजेंद्र चौधरी, रेखा रानी, ​​शिल्पा कौर, अतुल जैन का भाजपा में स्वागत करते हैं। कमलजीत सेहरावत के क्षेत्र से कई पार्षद हमारे साथ आए हैं। इस मौके पर कई नेता यहां आए हैं, हम आप सभी का स्वागत करते हैं।’

गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है और गिनती के दिन वोटिंग में बचे हुए हैं। ऐसे में ‘आप’ नेताओं का पार्टी छोड़ कर मुख्य विपक्षी खेमे में शामिल होना केजरीवाल के लिए बड़ा झटका है। पहले से दिल्ली सरकार पिछले 10 वर्षों की एंटी इनकंबेसी झेल रही है। यह पहली बार हैं, जब दिल्ली में चुनावी हवा एकतरफा केजरीवाल की तरफ नहीं बह रही है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि आठ फरवरी को मतगणना होगी।

Exit mobile version