चंडीगढ़, 24 मार्च। आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत के बाद अब राज्यसभा चुनाव में भी बाजी मार ली। इस क्रम में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी विधायक राघव चड्ढा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा के निर्विरोध निर्वाचन के साथ पार्टी क्लीन स्वीप करने में सफल रही।
राज्यसभा में अब आम आदमी पार्टी के आठ सांसद हो गए हैं। दिल्ली के तीन और पंजाब से पांच सांसद चुने गए हैं। पार्टी ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीती थीं।
गौरतलब है कि पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों – सुखदेव सिंह ढींढसा (शिरोमणि अकाली दल), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) और श्वेत मलिक (भाजपा) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
33 वर्षीय चड्ढा संसद के उच्च सदन में निर्वाचित सबसे युवा सदस्य
इससे पहले गुरुवार को दिन में पार्टी विधायक और पंजाब में पार्टी के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। 33 वर्षीय चड्ढा संसद के उच्च सदन में निर्वाचित सबसे युवा सदस्य हैं। उन्हें पंजाब में पार्टी की जीत के रणनीतिकारों में एक माना जाता है।
हरभजन बोले – खेल से जुड़ी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जालंधर के रहने वाले भज्जी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी रह चुके हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि वह खेलों और खेल से जुड़ी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।
अशोक मित्तल फगवाड़ा स्थित ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी’ (एलपीयू) के संस्थापक हैं। यह राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय है। एलपीयू भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में एक है, जहां 50 से ज्यादा देशों के विद्यार्थी पढ़ते हैं। मित्तल का परिवार मिठाइयों का व्यवसाय करता था।
ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले संदीप पाठक भी विधानसभा चुनावों में ‘आप’ की जीत के रणनीतिकार रहे हैं। वह आईआईटी दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं लुधियाना के व्यवसायी संजीव अरोड़ा ‘कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट’ चलाते हैं। उन्होंने कैंसर से अपने माता-पिता की मौत होने के बाद ट्रस्ट की स्थापना की और उसमें अब तक कैंसर के 160 से ज्यादा मरीजों का नि:शुल्क इलाज हो चुका है। अरोड़ा लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रशासन बोर्ड में हैं और वह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के एपेक्स काउंसिल के सदस्य भी हैं।