Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड चुनाव : ‘आप’ उम्मीदवार कलेर ने सीएम धामी पर लगाया चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देहरादून/रुद्रपुर, 14 फरवरी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

खटीमा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार एसएस कलेर ने मुख्यमंत्री धामी और उनकी पत्नी पर सत्तारूढ़ भाजपा के चुनाव चिह्न के साथ स्कार्फ पहनकर मतदान केंद्रों पर जाकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

खटीमा से धामी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे ‘आप’ उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई सीएम धामी और उनकी पत्नी की तस्वीरों से आचार संहिता का उल्लंघन स्पष्ट हो रहा है।

कलेर ने कहा,  ‘मैं फिर से रिटर्निंग ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराऊंगा। चुनाव के नियमों में पार्टी का चुनाव चिह्न पहनना या मतदान केंद्रों के पास प्रचार सामग्री प्रदर्शित करना मना है। वह एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले में कैसे चल सकते हैं और बूथ से बूथ तक प्रचार कैसे कर सकते हैं?’ उन्होंने कहा, रविवार को भी मैंने धामी के खिलाफ इलाके में प्रचार करने और वोटरों में पैसे बांटने की शिकायत दर्ज कराई थी।

भाजपा ने सीएम पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया

हालांकि धामी के मीडिया सलाहकार विश्वास डोभाल ने ‘आप’ उम्मीदवार द्वारा लगाए गए इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘धामी मुख्यमंत्री हैं। वह जहां भी जाते हैं, लोग उनके आसपास जमा हो जाते हैं। वह प्रचार नहीं कर रहे हैं। वह किसी अन्य राजनीतिक नेता की तरह मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।’ डोभाल ने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों को एहसास हो गया है कि उनके पास सीट जीतने का कोई मौका नहीं है।

उल्लेखनीय है कि खटीमा विधानसभा से सीट से पुष्कर सिंह धामी दो बार के विधायक हैं। इस हॉट सीट से उनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार भुवन कापड़ी मैदान में है। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में धामी ने कापड़ी को 26 सौ से अधिक मतों से हाराया था। इस बार नतीजा 10 मार्च को पता चलेगा।

राज्य में अपराह्न 3 बजे तक 49.27 फीसदी मतदान

इस बीच उत्तराखंड में अपराह्न तीन बजे तक औसत 49.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में सबसे अधिक उत्तरकाशी जिले में 56.23 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43.17 फीसदी मतदान हुई।

अपराह्न 3 बजे तक जिलेवार औसत मतदान –

उत्तकाशी – 56.23 प्रतिशत।

हरिद्वार – 54.40 प्रतिशत।

उधम सिंह नगर – 53.30 प्रतिशत।

नैनीताल – 52.36 प्रतिशत।

रुद्रप्रयाग – 50.27 प्रतिशत।

चमोली – 48.11 प्रतिशत।

चंपावत – 47.63 प्रतिशत।

बागेश्वर – 46.64 प्रतिशत।

देहरादून – 45.56 प्रतिशत।

पिथौरागढ़ – 45.50 प्रतिशत।

टिहरी गढ़वाल – 44.74 प्रतिशत।

पौड़ी – 43.94 प्रतिशत।

अल्मोड़ा – 43.17 प्रतिशत।

Exit mobile version