Site icon hindi.revoi.in

AAP ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन का आह्वान, पुलिस ने कहा- अनुमति नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 29 जून। आम आदमी पार्टी (आप) के शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन के आह्वान के बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप ने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली है। आप ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्वाह्न 11:30 बजे यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय का घेराव करने का आह्वान किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को रोकने की व्यवस्था की जा रही है क्योंकि मध्य दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय पर किसी भी विरोध-प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई है। अधिकारी ने कहा कि अवरोधक लगा दिए गए हैं और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को वहां तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया जा सकता है क्योंकि डीडीयू मार्ग पर पहले से ही धारा 144 लगा दी गई है। अधिकारी ने कहा कि मार्ग को अभी बंद किया जाना बाकी है। आप ने कहा कि उसके राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने “झूठे मामले” में गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version