Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली नगर निगम : आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के नाम का किया एलान, शैली ओबरॉय होंगी उम्मीदवार

Social Share

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से दिल्ली मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय होंगी। वहीं डिप्टी मेयर पर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे। यह निर्णय आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में लिया गया। मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य एक साल के लिए होंगे। 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।

बता दें कि सात दिसम्बर को घोषित हुए एमसीडी चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें और बीजेपी की 104 सीटें आई थीं। दिल्ली भाजपा पहले ही एलान कर चुकी है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आकंड़े की जरूरत होती है। आज हुई पीएसी की बैठक में छह नामों पर चर्चा हुई, जिसमें एक नाम मेयर पद के लिए, एक नाम डिप्टी मेयर पद के लिए और 4 स्टैंडिंग कमेटी के लिए हैं।

उधर, भाजपा दिल्ली नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। पार्टी ने आज यह औपचारिक घोषणा कर दी। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हम लोग इस बारे में बता चुके हैं कि भाजपा मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

Exit mobile version