Site icon Revoi.in

AAP का आरोप – CBI हिरासत में सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा

Social Share

नई दिल्ली, 5 मार्च। राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

झूठे कबूलनामे पर हस्ताक्षर करने का बनाया जा रहा दबाव

‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारी उन्हें झूठे कबूलनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे आरोपों वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।

सीबीआई के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं

भारद्वाज ने दावा किया कि सीबीआई के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कभी भी किसी सबूत के गायब होने का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने उनके आवास पर छापा मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला। बकौल सिसोदिया, वह आठ से नौ घंटे बैठे थे और फिर से वही सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने इसे ‘मानसिक उत्पीड़न’ करार दिया। पार्टी प्रवक्ता ने दावा किया कि संघीय जांच एजेंसी के पास एक रुपये की भी बेईमानी का सबूत नहीं है, इसलिए यातना देकर दबाव बनाया जा रहा है ताकि सिसोदिया (गलतियों को) स्वीकार करें।

ट्विटर पर आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘मोदी जी द्वारा उत्पीड़न इस कदर बढ़ गया है। जिसके शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनियाभर में होती है। मोदी जी की सीबीआई कागज पर आरोप लिखकर जबर्दस्ती साइन करवाने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। ये बात मनीष जी और उनके वकील ने कोर्ट में कही है।’ उन्होंने कहा, ‘गरीब बच्चों के लिए काम करने वाले, जिनका काम दुनिया देख रही है, सीबीआई उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’

गौरतलब है कि सिसोदिया को 26 फरवरी को कथित तौर पर दिल्ली आबकारी नीति मामले की जांच में सहयोग नहीं करने और जांच शिकायत के सवालों पर तालमटोल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सिसोदिया की रिमांड शनिवार को छह मार्च तक बढ़ा दी।