Site icon hindi.revoi.in

सीबीआई छापेमारी को लेकर ‘आप’ का भाजपा पर आरोप – केजरीवाल को खत्म करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य

Social Share

नई दिल्ली, 19 अगस्त। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की है। इस क्रम में पार्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल और केजरीवाल मॉडल को खत्म करना ही बीजेपी व मोदी का एकमात्र लक्ष्य है।

‘अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा व पीएम मोदी डरे हुए हैं

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने शुक्रवार को आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जनता के समर्थन और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा और पीएम मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने हमारे लोगों और नेताओं पर सीबीआई जैसी एजेंसियों को उतारा है। उनका एक ही लक्ष्य है – केजरीवाल को खत्म करो।

न्यूयॉर्क टाइम्स में सिसोदियो की फोटो छपी और अगले ही दिन घर पर सीबीआई का छापा

राघव चड्ढा ने कहा, ‘उन्होंने (भाजपा) सीबीआई जैसी एजेंसियों को हमारे नेताओं पर छोड़ दिया है। ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में पहले पन्ने पर मनीष सिसोदिया जी की फोटो छपती है और केजरीवाल शासन मॉडल, शिक्षा क्रांति के बारे में लिखा जाता है और अगले ही दिन सीबीआई मनीष सिसोदिया जी के घर पहुंच जाती है।’

‘वे केजरीवाल मॉडल को नष्ट करने पर आमादा

‘आप’ सांसद चड्ढा ने कहा, ‘हम 2 मॉडल-शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की बात करते हैं। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल हुई और वे मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं। वे हमारे स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल को नष्ट करना चाहते हैं और मंत्रियों को गिरफ्तार करना चाहते हैं ताकि केजरीवाल मॉडल नष्ट हो जाए।

राघव चड्ढा ने कहा, ‘जब से अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनाई, पूरे देश में केजरीवाल लहर फैल गई और 130 करोड़ लोगों के दिल में उनकी जगह बनती जा रही है। आज हर जगह लोग केजरीवाल जी और केजरीवाल शासन के मॉडल की बात कर रहे हैं।’

Exit mobile version