Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : स्टूडियो में ही सो गए आमिर खान, ‘लाल सिंह चड्डा’ के निर्देशक अद्वैत चंदन ने एक्टर को बताया ‘कुंभकरण’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 8 जुलाई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ कमबैक के लिए तैयार हैं। 2021 में एक गाने के अलावा आमिर खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आए थे। इन दिनों आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं।

फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने शेयर की तस्वीर

इस बीच फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने आमिर खान की एक तस्वीर शेयर की है, जिस में वो सोते हुए नजर आ रहे हैं। अद्वैत ने आमिर को ‘कुंभकरण’ तक कह दिया है। इस फोटो में आमिर सोते हुए नजर आ रहें है और उनके पास एक ग्रीन कलर की पिलो भी देखी जा सकती हैं। इसे देख कर लगता है मानो ये पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में ली गई फोटो है ,जहां आमिर को जैसे ही काम से फुरसत मिली उन्होंने एक नैप ले ली। इस फोटो को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘स्लीपिंग में भी परफेक्शनिस्ट। उठते ही नहीं हैं। #कुंभकरण’

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं। ये फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है और हालांकि कुछ वक्त पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।

Exit mobile version