Site icon hindi.revoi.in

विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी, अध्यादेश पर कांग्रेस का साथ मिलने के बाद फैसला

Social Share

नई दिल्ली, 16 जुलाई। आम आदमी पार्टी (आप) ने बेंगलुरु में सोमवार से प्रस्तावित विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी है। दो दिवसीय बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। यह फैसला दिल्ली में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिलने के कुछ घंटे बाद लिया गया। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में लिया गया फैसला

राघव चड्ढा ने बताया कि आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी। पार्टी के बड़े नेता विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे। आज ही आहूत पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में यह फैसला लिया गया है। बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और संजय सिंह सोमवार शाम को बंगलुरु जाएंगे।

‘आप’ सांसद ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च समिति पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में विस्तार से हर पहलू पर चर्चा हुई। दिल्ली का जो काला अध्यदेश है, ये साफ तौर पर देश विरोधी कानून है। हर शख्स और पार्टी जो इस देश से प्यार करता है, वो इस अध्यादेश का विरोध करेगी और इसे हराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, अपना योगदान देगी।

कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश पर समर्थन का किया एलान, आम आदमी पार्टी बोली – ‘यह एक सकारात्मक रुख है’

 

इसके पूर्व दिन में कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण के मुद्दे पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का समर्थन नहीं करेगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का रुख साफ है कि वह राज्यपालों के जरिए विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में हस्तक्षेप करने के केंद्र के हर तरह के फैसले का विरोध करेगी।

 

Exit mobile version