Site icon hindi.revoi.in

आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधाएं देने का किया वादा

Social Share

नई दिल्ली, 5 फरवरी। आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा की है वह इस वर्ष के अंत तक होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में राज्य की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए आप ने नंबर भी जारी किया

मध्य प्रदेश के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए ‘आप’ ने नंबर भी जारी किया है, जिस पर मिस्ड काल करके कोई भी पार्टी की सदस्यता ले सकता है। सभी 230 सीटों पर चुनाव घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में लोगों को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जो दिल्ली और पंजाब के लोगों को दी जा रही हैं।

‘आप’ के संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा, ‘संविदा कर्मियों को स्थायी करना मध्य प्रदेश में पार्टी का बड़ा मुद्दा होगा। हम यहां भी वो सुविधाएं फ्री में देंगे, जो दिल्ली और पंजाब में दे रहे हैं। चुनाव में वक्त तो कम है, लेकिन चुनाव जनता लड़ेगी। जनता चुनाव लड़ाएगी और उसके लिए समय पर्याप्त है।’

राजस्थान में चुनाव लड़ने की घोषणा पहले हो चुकी है आप

राजस्थान में भी विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष होना है और इसके लिए भी आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। राजस्थान में ‘आप’ ने एक मजबूत टीम बनाई है और पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही है। इसकी शुरुआत जयपुर से कर दी गई है।

गौरतलब है कि पहले पंजाब में मिली अभूतपूर्व सफलता और गुजरात में पहले ही प्रयास में बेहतर प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। ‘आप’ ने गुजरात में भले ही पांच सीटें जीती हों, लेकिन 39 सीटें ऐसी थीं, जहां पार्टी ने कांग्रेस को सीधी टक्कर दी और कांग्रेस की हार की वजह भी बनी।

यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने उत्साह दिखाते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी भाग लेने की घोषणा की और कहा, ‘भारत में दो तरह की राजनीति हो रही है। एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक। हम सकारात्मक राजनीति करेंगे क्योंकि राजस्थान की जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है।’

Exit mobile version