Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी की 21 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, फोगाट के खिलाफ कविता दलाल को टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 11 सितम्बर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के निमित्त कांग्रेस से तालमेल न बैठ पाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को 21 प्रत्याशियों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। AAP ने इस लिस्ट में हॉट सीट जुलाना से कांग्रेस की विनेश फोगाट के खिलाफ कविता दलाल को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं लाडवा से जोगा सिंह पार्टी उम्मीदवार होंगे।

अन्य प्रत्याशियों में अंबाला कैंट से राज कौर गिल, यमुना नगर से ललित त्यागी, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गन्नौर से सरोज बाबा राठी, सोनीपत देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं बरोदा से संदीप मलिक, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारनौंद से राजीव पाली, हांसी से राजेंद्र सरोखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली से हैप्पी लोचाब, गुडगांव से निशांत आनंद को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी ने अब तक 61 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए तीसरी लिस्ट भी आज ही जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। अब चौथी लिस्ट के बाद पार्टी ने हरियाणा के लिए अब 61 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। हालांकि 29 सीटों पर अब भी उम्मीदवार तय किए जाने हैं।

दूसरी तरफ कांग्रेस भी 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन लिस्ट के जरिए 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जबकि भाजपा ने दो लिस्ट जारी कर कुल 87 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।

नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितम्बर

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नामांकन के लिए 12 सितम्बर आखिरी तारीख निर्धारित है। पांच अक्टूबर को वोटिंग होनी है जबकि मतदान के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे।

Exit mobile version