Site icon hindi.revoi.in

गुजरात विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी की 12वीं सूची, 7 और उम्मीदवारों की घोषणा

Social Share

नई दिल्ली/अहमदाबाद, 8 नवम्बर। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सात नए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

अब तक 137 आप उम्मीदवारों के नाम घोषित

‘आप’ ने सोमवार को पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथिरिया समेत 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसके साथ ही पार्टी ने 182 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 137 उम्मीदवारों की घोषणा की है। विधानसभा चुनाव आगामी एक और पांच दिसम्बर को दो चरणों में होंगे। वहीं मतों की गिनती 8 दिसम्बर को होगी।

आज जारी की गई सूची में अरजन रबारी (अंजर सीट), विष्णु भाई पटेल (चनास्मा), सुहाग पांचाल (दहेगाम), मयूर सकरिया (लिम्ब्डी), गोविंद परमार (फतेपुरा), स्वेजल व्यास (सयाजीगंज) और उर्मिला भगत झगडिया (झगडिया) शामिल हैं। हालंकि इस लिस्ट में उर्मिला के रूप में सिर्फ एक ही महिला उम्मीदवार है।

182 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें आरक्षित

गौरतलब है कि गुजरात में ढाई दशक से ज्यादा समय से भाजपा की सरकार है। विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 40 सीटें आरक्षित हैं। इनमें 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 27 सीटें अनुसूचित जनजाति/आदिवासी समाज के लिए आरक्षित हैं।

Exit mobile version