Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली :  आम आदमी पार्टी की पार्षद गीता रावत घूस लेते गिरफ्तार, व्यापारी के जरिए लेती थीं रिश्वत का पैसा

Social Share

नई दिल्ली, 18 फरवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की निगम पार्षद गीता रावत को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपित पार्षत दिल्ली प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र स्थित विनोद नगर वॉर्ड से पार्षद हैं और उन्होंने सरकारी काम करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी।

मूंगफली विक्रेता के जरिए गीता के पास जाती थी रिश्वत की कमाई

पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10E वेस्ट विनोद नगर की पार्षद गीता के पास एक मूंगफली व्यापारी के जरिए रिश्वत की कमाई जाती थी। दरअसल, मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को जानकारी मिली कि उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है तो वह दौड़कर निगम पार्षद के ऑफिस पर गए। वहां पूछताछ पर मौजूद सिविल ड्रेसधारी लोगों ने कहा, ‘हम सीबीआई वाले हैं और अभी आपको पता चल जाएगा कि हमने आपके बेटे को क्यों पकड़ा है।’ उसके बाद मूंगफली वाले के पिता को पता चला कि रिश्वत के पैसे सनाउल्लाह के जरिए निगम पार्षद गीता रावत के पास जाते थे।

दोनों रंगे हाथों गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने नोटों पर रंग लगाकर मूंगफली वाले को पैसे दिए, जब वही नोट गीता रावत के पास पहुंचे तो सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद नोटों की जांच की गई तो वही कलर लगे नोट बरामद हुए। आगे की काररवाई के लिए सीबीआई आरोपित मूंगफली विक्रेता सनाउल्लाह और निगम पार्षद गीता रावत को अपने साथ ऑफिस ले गई।

Exit mobile version