Site icon hindi.revoi.in

आम आदमी पार्टी का आरोप – भाजपा पार्षद ‘बुलडोजर’ का डर दिखाकर दिल्ली वालों से वसूली कर रहे

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर जारी राजनीतिक बवाल के बीच भाजपा पार्षदों पर दिल्ली के निवासियों से ‘उगाही’ करने का आरोप लगाया है।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटनाक्रम को ‘भाजपा की बुलडोजर राजनीति का सच’ बताया और अपनी पार्टी के विधायकों से उन लोगों के साथ मजबूती से खड़े होने का आह्वान किया, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों द्वारा डराया, ब्लैकमेल किया और धमकाया जा रहा है।’

अरविंद केजरीवाल बोले – इस किस्म की उगाही और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे

वहीं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘पूरी दिल्ली से इस तरह की कई शिकायतें आ रहीं हैं। दिल्ली के लोग खुलेआम इस किस्म की उगाही और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्या इसीलिए एमसीडी के चुनाव टाले गए हैं?’

मनीष सिसोदिया की जबरन वसूली अभियान के खिलाफ खड़े होने की पार्टी विधायकों से अपील

सिसोदिया ने अपनी पार्टी के विधायकों से भाजपा के जबरन वसूली अभियान के खिलाफ खड़े होने की अपील की। अपनी पार्टी के विधायकों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, “मैं आप सभी विधायकों से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे इस जबरन वसूली अभियान के खिलाफ खड़े होने की अपील करता हूं। अपने क्षेत्र में हर जगह लोगों को बताएं कि दिल्ली सरकार और आप लोगों के साथ खड़ी है।”

उत्तर पश्चिम दिल्ली में हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में बुधवार को एक मस्जिद के पास कई कंक्रीट और अस्थायी ढांचे को उत्तरी नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत गिरा दिया गया था। इसके बाद भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने दक्षिण और पूर्वी निगमों के महापौरों को पत्र लिखा था और कहा था कि वे अपने क्षेत्रों में भी बुलडोजर का उपयोग कर अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाएं।

एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों से पैसे ऐंठने के लिए भाजपा की सुनियोजित योजना

इस बीच दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने आरोप लगाया कि गुप्ता का महापौरों को लिखा पत्र तीन नगर निगमों के कार्यकाल से पहले जितना संभव हो सके, दिल्ली के लोगों से पैसे ऐंठने के लिए एक सुनियोजित योजना है। ‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पत्र में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का जिक्र नहीं है जबकि वह उनके बारे में बात कर रहे हैं। यह भाजपा की एक सुनियोजित योजना है।

Exit mobile version