Site icon hindi.revoi.in

आम आदमी पार्टी का केंद्र पर आरोप – दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन लगाए गए प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर

Social Share

नई दिल्ली, 24 जुलाई। आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने जबर्दस्ती दखल दिया और मंच पर कब्जा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी। इसके साथ ही पोस्टर हटाने पर गिरफ्तारी की धमकी भी दी।

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली सरकार के वन महोत्सव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शामिल होना था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यलय के आदेश पर पुलिस ने मंच पर कब्जा कर जबरन मोदी जी की तस्वीर लगा दी और हटाने पर गिरफ्तारी की धमकी भी दी। मोदी जी दिल्ली सरकार के कायर्क्रम में अपनी तस्वीर लगावाकर क्या साबित करना चाहते हैं?’

दिल्ली पुलिस ने बैनर हटाने पर गिरफ्तारी की भी धमकी दी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया। इसलिए मुख्यमंत्री और मैं दोनों नहीं जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के सरकारी आयोजन में शनिवार रात पुलिस भेजी गई। यह पुलिस प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर भेजी गई है। पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फोटो वाला बैनर लगाया और कहा कि इसको हटाया तो काररवाई होगी।’

 

गोपाल राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिस ने मंच पर कब्जा करके वहां काम कर रहे लोगों को धमकाया भी। गोपाल राय ने पहले का बैनर और पुलिस द्वारा जबरदस्ती लगाए गए बैनर को भी मीडिया के सामने दिखाया।

वन महोत्सव कार्यक्रम का आज समापन था

गौरतलब है कि दिल्ली में गत 11 जुलाई से ही वन महोत्सव चल रहा था, इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा था। आज वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन था। इस मौके पर असोला भाटी में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री दोनों को शामिल होना था।

Exit mobile version