Site icon Revoi.in

आदित्य ठाकरे का बागी विधायकों पर हमला – विश्वासघात को नहीं भूलेंगे, हम निश्चित रूप से जीतेंगे

Social Share

मुंबई, 25 जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर हमला करते हुए कहा कि यह सच्चाई और झूठ के बीच लड़ाई है और इसमें जीत शिवसेना की होगी।

आदित्य ठाकरे ने शनिवार को शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘बैठक में क्या चर्चा हुई, यह तो आप जानते ही हैं। अहम बात यह है कि हम शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा किए गए विश्वासघात को नहीं भूलेंगे, हम (शिवसेना) निश्चित रूप से जीतेंगे।’

मौजूदा राजनीतिक संकट सच्चाई और झूठके बीच की लड़ाई

शिवसेना नेता आदित्य कहा, “वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से पार्टी में पैदा हुआ मौजूदा राजनीतिक संकट ‘सच्चाई और झूठ’ के बीच की लड़ाई है। हम जीतेंगे और सच्चाई की जीत होगी। यह सच और झूठ के बीच की लड़ाई है।”

आदित्य ठाकरे ने इसी क्रम में दक्षिण मुंबई के शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव इस साल के अंत में होने की उम्मीद है। मुंबई को अपना गढ़ मानने वाली शिवसेना के लिए मुंबई निकाय चुनाव महत्वपूर्ण हैं।