Site icon hindi.revoi.in

AACA की वार्षिक आम सभा एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न

Social Share

अहमदाबाद : अहमदाबाद एडवर्टाइजिंग वेलफेयर सर्कल एसोसिएशन (AACA) द्वारा दिनांक 15 जून 2025, रविवार को वार्षिक आम सभा (AGM) तथा होनहार विद्यार्थियों के सम्मान का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं AACA एंथम के साथ हुई। इसके पश्चात हाल ही में अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना में प्रभावित लोगों के लिए सामूहिक मौन प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के दौरान AACA द्वारा वर्ष भर में किए गए विभिन्न रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों की रिपोर्ट सदस्यों को प्रस्तुत की गई।

गौरतलब है कि AACA ने हाल ही में इन्फ्लुएंसर कॉन्क्लेव, हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार, आठवां रक्तदान शिविर, तथा वंचित विद्यार्थियों हेतु नोटबुक वितरण जैसे प्रेरणादायी सेवाकार्य भी आयोजित किए हैं। AACA गुजरात की विज्ञापन और मीडिया जगत को एकजुट करने वाली एक सशक्त संस्था के रूप में निरंतर सक्रिय है।

Exit mobile version